[ad_1]

Indian army recruitment rally 2021 : आंध्रप्रदेश के एक एआरओ विशाखापट्टनम में 16 अगस्त से 31 अगस्त तक सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। इंडियन आर्मी ने सेना में सैनिक बनने का सपना देख रहे युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। इंडियन आर्मी की इस भर्ती रैली में सिपाही जीडी, सिपाही क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट और सिपाही ट्रेड्समैन के पदों के लिए योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इच्छुक युवा इस रैली में शामिल होने के लिए 20 जून से 03 अगस्त तक सेना की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। भर्ती रैली ग्राउंड में अभ्यर्थियों को प्रवेश एडमिट कार्ड के जरिए ही दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को सलाह है कि सेना भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन कराने से पूर्व पूरा भर्ती नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

विशाखापत्तनम सेना भर्ती की महत्वपूर्ण तिथियां-
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तिथि – 20 जून 2021
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि -03 अगस्त 2021
भर्ती रैली का आयोजन – 16 अगस्त से 31 अगस्त 2021

 

सिपाही – जनरल ड्यूटी
-आयु सीमा – 17 ½ -21 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 2000 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स के साथ 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी मार्क्स होना जरूरी है।

सिपाही टेक्निकल
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ 12वीं पास (12वीं में फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी)। एवं हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी होगा।

सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)
– कम से कम 50 फीसदी अंकों के साथ साइंस से 12वीं पास। 12वीं में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बायो व इंग्लिश होना जरूरी। हर विषय में 40 फीसदी मार्क्स होना जरूरी। 

सिपाही क्लर्क/स्टोरी कीपर/टेक्निकल 
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास। एवं हर विषय में 50 फीसदी मार्क्स होना जरूरी।

सिपाही ट्रेड्समैन-
– आयु सीमा – 17 ½ -23  (जिसका जन्म 1 अक्टूबर 1998 से 01 अप्रैल 2004 के बीच हुआ हो)

– अभ्यर्थी की शैक्षिक योग्यता 8वीं या 10वीं की परीक्षा 33 फीसदी अंकों के साथ पास होना जरूरी है।

चयन प्रक्रिया : रैली ग्राउंड में दस्तावेजों का परीक्षण, फिजिकल फिटनेस टेस्ट, शारीरिक मापतौल होगा जिसमें बारे में एडमिट कार्ड में स्पष्ट लिखा होगा। ग्राउंड पर ही योग्य अभ्यर्थियों प्राथमिक मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।

Indian army recruitment rally 2021 notification

 

वेबसाइट – joinindianarmy.nic.in
 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here