[ad_1]

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आईपीएल 2022 के 6ठें मुकाबले में चार विकेट चटकाने वाले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे पहुंच गए हैं। आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अधिक 5 विकेट चटकाकर वह इस सूची में टॉप पर हैं। हसरंगा की फिरकी के आगे केकेआर के बल्लेबाज बुधवार को नाचते दिखे। पहले बल्लेबाजी करते हुए केकेआर की पूरी टीम 128 रनों पर ही ढेर हो गई, वहीं आरसीबी ने इस लक्ष्य को 3 विकेट और चार गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। हसरंगा को उनके लाजवाब परफॉर्मेंस के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

बात पर्पल कैप की रेस में शामिल टॉप 5 गेंदबाजों की करें तो हसरंगा के बाद इस सूची में कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के आकाश दीप, दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव और चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो हैं।

देखें आईपीएल 2022 में अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

संबंधित खबरें









खिलाड़ी विकेट बेस्ट फिगर इकॉन्मी 4विकेट हॉल
वानिंदु हसरंगा 5 4/20 7.50 1
उमेश यादव 4 2/16 4.50 0
आकाश दीप 4 3/45 12.14 0
कुलदीप यादव 3 3/18 4.50 0
ड्वेन ब्रावो 3 3/20 5.00 0

इस सूची में टॉप 10 में कोलकाता नाइट राइडर्स के टिम साउदी, राजस्थान रॉयल्स के युदवेंद्र चहल, गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी, मुंबई इंडियंस के बासिल थंपी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हर्षल पटेल भी हैं। इन सभी गेंदबाजों के नाम अभी तक 3-3 विकेट हैं।  

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here