[ad_1]

Join Indian Army 2021 : भारतीय थल सेना की ओर से निकाली गई टेरिटोरियल आर्मी ऑफिसर (नॉन डिपार्टमेंटल) के पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन की लास्ट डेट (19 अगस्त) है। ग्रेजुएट युवा इसके लिए jointerritorialarmy.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ट्रेनिंग के जरिए चयनित उम्मीदवारों को लेफ्टिनेंट की रैंक दी जाएगी। आवेदन ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। लिखित परीक्षा की संभावित तिथि 26 सितंबर 2021 है। 

क्या है टेरिटोरियल आर्मी
टेरिटोरियल आर्मी में आप देश के आम नागरिक रहते हुए सैन्य अनुभव ले सकते हैं। यह एक वॉलंटियर सर्विस होती है। आपको ट्रेनिंग देने के बाद जरूरत पड़ने पर सेना आपकी सेवा ले सकती है। ऐसे बहुत से लोग होते हैं जो कुछ वजहों से सेना में भर्ती नहीं हो पाते, ऐसे युवाओं को सेना टेरिटोरियल आर्मी भर्ती के जरिए देश सेवा का एक और मौका देती है। 

पद, योग्यता और आवेदन से संबंधित अन्य सभी जानकारियां पढ़ने के लिए नीचे देखें : 

योग्यता
–  मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से किसी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त की हो।
– आवेदक शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से स्वस्थ होना चाहिए। 

आयु सीमा : न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष। 

वेतनमान  : 56,100 से 1,77,500 रुपये। साथ में 15500 रुपये मिलिट्री सर्विस ग्रेड पे मिलेगा। 

चयन प्रक्रिया
– सही आवेदन वाले उम्मीदवारों के लिए पहले लिखित परीक्षा के बुलाया जाएगा। इसमें पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। 
–  इसके बाद सफल उम्मीदवारों को अंतिम चयन प्रक्रिया के लिए सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (एसएसबी) और मेडिकल बोर्ड जाना होगा।

परीक्षा का स्वरूप
– परीक्षा दो पेपरों पर आधारित होगी। दोनों पेपर में दो भाग शामिल होंगे। इनमें बहुविकल्पीय प्रकार के सवाल शामिल होंगे।
–  पहले पेपर के पहले भाग में रीजनिंग के 50 सवाल होंगे। जबकि दूसरे भाग में एलिमेंट्री मैथमेटिक्स से जुड़े 50 सवाल हल करने होंगे। एलिमेंट्री मैथमेटिक्स का पेपर दसवीं स्तर का होगा।
– दूसरे पेपर के पहले भाग में जनरल नॉलेज और दूसरे भाग में इंग्लिश से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक भाग में 50 सवाल शामिल होंगे। 
–  परीक्षा का आयोजन दो पाली में किया जाएगा। प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए दो घंटे का समय मिलेगा। परीक्षा कुल 200 अंकों के लिए होगी। गलत जवाब देने पर नेगेटिव मार्किंग की जाएगी। 

ट्रेनिंग
– कमिशन के प्रथम वर्ष में एक महीने की बेसिक ट्रेनिंग होगी। 
– प्रत्येक वर्ष दो महीने का एनुअल ट्रेनिंग कैंप होगा, जिसमें प्रथम वर्ष भी शामिल है। 
– ओटीए चेन्नई में पहले दो वर्ष में तीन महीने की पोस्ट कमिशनिंग ट्रेनिंग होगी। 

आवेदन शुल्क 
– 200 रुपये। शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना होगा। 
 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here