[ad_1]

PAK vs AUS 2nd test: पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया से मिले 506 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान मजबूत स्थिति में दिख रही है। बुधवार को मैच का पांचवां और अंतिम दिन है। अंतिम सेशन में पाकिस्तान ने 4 विकेट पर 300 से ज्यादा का स्कोर बना लिया है। कप्तान बाबर आजम अपने दोहरे शतक के करीब पहुंच गए हैं। बाबर ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के नाम के दम कर रखा है और कंगारुओं को यह रास नहीं आ रहा है। मैच के अंतिम दिन बाबर और ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन के बीच कुछ गहमा गहमी देखने को मिली। 

दरअसल मामला उस समय का है जब लियोन ने बाबर के खिलाफ एलबीडब्ल्यू (LBW) की अपील की। लियोन को लगा कि बाबर उनके सामने हैं और इसे लेकर ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। लेकिन रिव्यू में दिख रहा था कि गेंद स्टंप्स को हिट कर रही थी। हालांकि इसे अंपायर कॉल दिया गया और पाकिस्तानी कप्तान बच गए। इसके बाद बाबर और लियोन के बीच कुछ बातचीत भी हुई और वे बीच मैदान में ही आपस में भिड़ पड़े। इस सीरीज में यह पह​ला मौका था जब दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में बहस देखने को मिली है। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here