[ad_1]

SSC CGL 2021 Notification : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज ( 23 दिसंबर 2021 ) कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल 2021 (सीजीएल 2021) का नोटिफिकेशन जारी करेगा। एसएससी कैलेंडर 2021-2022  के मुताबिक 23 जनवरी तक सीजीएल 2021 के लिए आवेदन लिए जाएंगे। एसएससी सीजीएल 2021 टियर-1 एग्जाम का आयोजन अप्रैल 2022 में होगा। हालांकि यह अभी नहीं बताया गया है कि वैकेंसी की संख्या कितनी होगी। एसएससी ने सीजीएल 2020 की भर्ती में करीब 6500 वैकेंसी निकाली थी। 

बता दें कि सीजीएल के जरिए केंद्रीय मंत्रालयों और विभागों में स्नातक शैक्षिक योग्यता वाले 32 प्रकार के पदों पर भर्ती की जाती है। इस भर्ती में केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर, असिस्टेंट अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, असिस्टेंट, इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, इंस्पेक्टर सेंट्रल एक्साइज, इंस्पेक्टर प्रिवेंटिव ऑफिसर, इंस्पेक्टर एग्जामिनर, असिस्टेंट इनफोर्समेंट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर (सीबीआई), इंस्पेक्टर (डाक विभाग व सेंट्रेल ब्यूरो ऑफिस ऑफ नार्कोटिक्स), असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट, डिविजनरल अकाउंटेंट, जूनियर स्टैटिस्टिकल ऑफिसर, ऑडिटर, सीनियर सेक्रेटेरिएड असिस्टेंट, टैक्स असिस्टेंट, अपर डिविजनल क्लर्क (यूडीसी) जैसे पदों पर वैकेंसी निकलती हैं।

SSC Exam Calendar 2021-2022 : MTS , CHSL , CGL समेत तमाम एसएससी भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कब निकलेंगी भर्तियां और कब होंगी परीक्षाएं

अधिकतर पदों के लिए ग्रेजुएशन की योग्यता मांगी जाती है। कुछ पदों कि लिए आधिकतम आयु सीमा 27, कुछ पदों के लिए 30 और कुछ के लिए 32 वर्ष भी रखी जाती है। एससी, एसटी वर्ग को आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी को तीन वर्ष की छूट दी जाती है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here