[ad_1]

टाटा मोटर्स की नेक्सॉन (Nexon) ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया है। टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) इस साल फरवरी में SUV सेगमेंट में टॉप पर रही है। फरवरी 2022 में 12,259 नेक्सॉन की सेल्स हुई है, जो कि पिछले साल फरवरी के मुकाबले करीब 55 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में 7,929 नेक्सॉन की बिक्री हुई थी। यह बात रशलेन की एक रिपोर्ट में कही गई है। टाटा मोटर्स ने हाल में नेक्सॉन की 3,00,000वीं गाड़ी को रोलआउट किया है।   

पिछले महीने सबसे ज्यादा बिकी मारुति की स्विफ्ट

इस साल फरवरी में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार मारुति सुजुकी की स्विफ्ट (Swift) रही है। पिछले महीने 19,202 स्विफ्ट की बिक्री हुई। हालांकि, पिछले साल फरवरी के मुकाबले मारुति स्विफ्ट की बिक्री 5.24 फीसदी घटकर 20,264 यूनिट्स की रही। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर मारुति डिजायर (Dzire) रही। इस साल फरवरी में 17,438 डिजायर की बिक्री हुई, जो कि पिछले साल फरवरी के मुकाबले 46.5 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल फरवरी में 11,901 डिजायर की बिक्री हुई थी। 

यह भी पढ़ें- जल्द लॉन्च होगी नई Altroz DCA hatchback, कंपनी ने शुरू की बुकिंग

 

लिस्ट में सातवें नंबर पर रही मारुति की ऑल्टो

मारुति सुजुकी की WagonR लिस्ट में तीसरे नंबर पर रही है। इस साल फरवरी में 14,669 WagonR की बिक्री हुई। वहीं, पिछले साल फरवरी में 18,728 वैगनॉर की बिक्री हुई थी। मारुति की बलेनो (Baleno) चौथे नंबर पर रही है। इस साल फरवरी में 12,570 बलेनो की बिक्री हुई, जबकि पिछले साल फरवरी में 20,070 बलेनो बिकी थीं। लिस्ट में छठवें और सातवें नंबर पर क्रमशः अर्टिगा और ऑल्टो (Alto) रहीं। इस साल फरवरी में 11,649 अर्टिगा और 11,551 ऑल्टो की सेल हुई।

यह भी पढ़ें- 9000 देकर घर ले जाएं Honda Activa, जानें कितनी बनेगी EMI

टॉप-10 में रहीं हुंडई की वेन्यू और क्रेटा

सेल्स की लिस्ट में आठवें नंबर पर हुंडई की वेन्यू (Venue) रही। इस साल फरवरी में 10,212 वेन्यू की बिक्री हुई। वहीं, लिस्ट में नौवें नंबर पर मारुति की सेलेरियो (Celerio) रही। पिछले महीने फरवरी में 9,896 सेलेरियो की बिक्री हुई। 10वें नंबर पर हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) रही। इस साल फरवरी में 9,606 क्रेटा की बिक्री हुई। जबकि पिछले साल फरवरी में 12,248 क्रेटा की बिक्री हुई थी।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here