[ad_1]

ukraine russia war: यूक्रेन-रूस के बीच युद्ध रविवार को 18वें दिन में प्रवेश कर गया। रूस ने यूक्रेन के शहरों पर रातभर बमबारी की और सैन्य ठिकानों के साथ-साथ रिहायशी इलाकों को भी तबाह कर दिया। यू्क्रेन ने रूस पर आरोप लगाया कि उसने बमबारी के बीच फॉस्फोरस बमों से हमला किया है।

यूक्रेन की मानवाधिकार लोकपाल ने रूस पर आरोप लगाया कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में रात भर हमले किए और फॉस्फोरस बमों का इस्तेमाल किया है। हालांकि ये नहीं बताया कि इसमें कोई नागरिक घायल भी हुआ है या नहीं। ज्ञात रहे कि युद्ध शुरू होने के बाद रूस और यूक्रेन एक दूसरे पर रासायनिक हथियारों के इस्तेमाल का आरोप लगा रहे हैं। 

रूस ने कहा था कि यू्क्रेन अमेरिका की मदद से जैविक हथियारों पर काम कर रहा है। वहीं अमेरिका ने रूस के इन आरोपों को खारिज करते हुए रूस के यूक्रेन में केमिकल हमलों की चेतावनी दी थी। हालांकि अभी तक रूस की ओर से इन आरोपों को लेकर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here