[ad_1]

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने-चांदी (Sone-Chandi Ke Daam) के दाम जारी कर दिए गए। आज 18 जनवरी को चांदी (Silver Price Today) के भाव में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं सोने के भाव (Gold price today) में कोई बदलाव नहीं है। दस ग्राम सोने (10 gms Gold Price) की कीमत 48,142 रुपये पर है, जबकि एक किलो चांदी 61759 रुपये से गिरकर 61,668 रुपये पर हो गई है। 

ऑल टाइम हाई से 7 हजार सस्ता मिल रहा सोना
अब 24 कैरेट शुद्ध सोना अपने ऑल टाइम हाई रेट 56,126 रुपये से 7,984 रुपये ही सस्ता है। वहीं, चांदी पिछले साल के अधिकतम रेट 76,004 रुपये से केवल 14,336 रुपये प्रति किलो सस्ती है।  ऐसे में यदि कोई शख्स सोना-चांदी खरीदने की प्लानिंग कर रहा है तो वह इस मौके का फायदा उठा सकता है। 

यह भी पढ़ें- Post Office: इस सरकारी स्कीम में पैसा हो जाएगा डबल, 1000 रुपए से भी कर सकते हैं निवेश

जानें आज किस भाव पर मिल रहा है सोना
इंडिया बुलियंस एसोसिएशन द्वारा जारी हाजिर रेट के मुताबिक, आज मंगलवार (18 जनवरी) को 24 कैरेट 999 प्योरिटी वाला सोना  48142 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर मिल रहा है। वहीं, 995 प्योरिटी वाला दस ग्राम सोना 47949 रुपये, 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 44098 रुपये, 750 प्योरिटी वाला सोना 36107 रुपये में गया है गया है। 585 शुद्धता वाले 10 ग्राम सोने की कीमत 28163 रुपये हो गई है। 

14 से 24 कैरेट गोल्ड के ताजा रेट्स-

धातु और उसकी शुद्धता  17 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम) 18 जनवरी के रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48144 48144 कोई बदलाव नहीं 
Gold 995 (23 कैरेट) 47951 47951 कोई बदलाव नहीं 
Gold 916 (22 कैरेट) 43571 43571 कोई बदलाव नहीं 
Gold 750 (18 कैरेट) 36108 36108 कोई बदलाव नहीं 
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28164 28164 कोई बदलाव नहीं 
Silver 999 61759 Rs/Kg 61668 Rs/Kg 91 Rs/Kg

स्रोत: IBJA

 

IBJA के रेट देशभर में सर्वमान्य
बता दें कि IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि, इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी शामिल नहीं किया गया है। सोना खरीदते-बेचते समय आप IBJA के रेट का हवाला दे सकते हैं। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में थोड़ा अंतर होता है।

यह भी पढ़ें- इस पेनी टोकन ने 7 दिन में निवेशकों को बना दिया अरबपति, 1000 रुपये के बन गए 2,989 करोड़ रुपये

ऐसे करें शुद्धता की पहचान
24 कैरेट शुद्ध सोने पर 999 लिखा होता है। 
22 कैरेट की ज्वेलरी पर 916 लिखा होता है। 
21 कैरेट सोने की पहचान 875 लिखा होगा। 
18 कैरेट की ज्वेलरी पर 750 लिखा होता है। 
 14 कैरट ज्वेलरी पर 585 लिखा होता है।

मिस्ड कॉल से जानिए सोने-चांदी का भाव
अगर आप सोना-चांदी खरीदने जा रहे हैं तो पहले रेट जरूर चेक कर लें। आप मिस्ड कॉल से भी रेट पता कर सकते हैं। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। मिस्ड कॉल देते ही एसएमएस के जरिए आपको लेटेस्ट रेट्स मिल जाएंगे। 

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here