[ad_1]

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में जीत के बाद सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की जमकर तारीफ की और साथ ही इन दोनों क्रिकेटरों को एक खास मैसेज भी दिया। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली जा रही है और इसके बाद टीम इंडिया को इस फॉर्मैट में टी20 वर्ल्ड कप तक फिलहाल कोई मैच नहीं खेलना है। ऐसे में विराट ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव के लिए एक खास बात कही है। ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ने इस सीरीज के दूसरे मैच के साथ इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया और दोनों ने अपनी बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया। ईशान ने अपने डेब्यू मैच में पचासा जड़ा, जबकि सूर्यकुमार यादव ने भी मौका मिलने पर ऐसा ही कुछ किया।

सॉफ्ट सिग्नल को लेकर मचा बवाल, जानिए क्या बोले कप्तान विराट कोहली

सूर्यकुमार यादव को डेब्यू मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था, इसके बाद वह तीसरे टेस्ट में प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं थे। सूर्यकुमार यादव को चौथे टी20 इटंरनेशनल में खेलने का मौका मिला और उन्होंने 31 गेंद पर ताबड़तोड़ 57 रनों की पारी खेली। मैच के बाद विराट कोहली ने कहा, ‘इस फॉर्मैट की टॉप टीम के खिलाफ एकदम परफेक्ट मैच। पिछले मैचों के मुकाबले विकेट बेहतर था और ओस फैक्टर भी था। बीच में कुछ चीजें हुईं, जो थोड़ी अजीब थीं, लेकिन 180+ टारगेट था, जिसके बारे में हम सोच रहे थे।’

IND vs ENG: वसीम जाफर ने एक ट्वीट से बजाई माइकल वॉन की बैंड

उन्होंने आगे कहा, ‘सूर्या का खास जिक्र करूंगा, अपने पहले मैच में उन्होंने जबर्दस्त बल्लेबाजी की, ईशान की तरह। दोनों काफी फीयरलेस खिलाड़ी हैं, इसके बाद हमें ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेलने हैं, तो मैं इन दोनों से कहना चाहूंगा कि दोनों कॉन्फिडेंट रहें और ऐसे ही प्रदर्शन करें। हमें गेंद के साथ भी अच्छा प्रदर्शन कर सके। अपने पहले मैच में तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आना आसान नहीं होता है और हम सब दंग रह गए।’

[ad_2]

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here